बैतूल:शिव मंदिर में कई वर्षों से होली के एक दिन पहले भागवान शिव जी का किया जाता है सिंगार
ग्राम सातनेर से अर्पण चिठौर की खास रिपोर्ट,
बैतूल जनपद के तहसील आठनेर के ग्राम सातनेर होली पर्व पर प्रचीन शिव मंदिर में विगत कुछ वर्षों से भागवान शिव जी का पहले सिंगार किया जाता है फिर मंदिर समिति द्वारा भगवान शिव जी के साथ धूमधाम से होली खेली जाती है तथा ग्राम के युवा गण मंदिर समिति द्वारा की गई होली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और भगवान शिव जी के साथ रंग गुलाल के साथ धूमधाम के साथ होली खेली जाती है।