बैतूल:सेहरा में आयुष्मान मेले का आयोजन,चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
ग्राम सातनेर से अर्पण चिठौर की खास रिपोर्ट
बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में आज गुरुवार 28 मार्च को आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल रविकांत उइके के मार्गदर्शन अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संगम मांडवे एवं ब्लाक टीम द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आदेश अनुसार आयुष्मान मेले की तैयारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में पूर्ण कर ली गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा से मिली जानकारी के अनुसार मेले में एमडी मेडिसीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग चिकित्सक, दंत चिकित्सक द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने आयुष्मान भव अभियान स्वास्थ्य मेले में बैतूल विकासखंड के अधिक से अधिक लोगो से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की।