मऊ:मुख्तार अंसारी की मौत की खबर से समर्थकों में गम के साथ गुस्सा
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ।मऊ।घोसी।मऊ विधानसभा से 5बार से विधायक रहे चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से वृहस्पतिवार की रात्रि 9.40 पर मौत हो गयी।इसको लेकर उनके चाहने वालो में शोक की लहर व्याप्त होने के साथ उनके बीच इसको लेकर तरह तहत की चर्चाएं रही है।जानकारी के अनुसार बाँदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबियत खराब होने पर उनको मंगलवार को मेडिकल कालेज बाँदा में भर्ती कराया गया था।तबियत ठीक होने पर वापस जेल भेजे गए थे।वृहस्पतिवार की शाम को जेल में तबियत बिगड़ने पर आनन फानन में में बाँदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर विभिन्न टीवी चैनलों पर आने पर लोग अचंभित रह गए।समर्थको में गम की लहर दौड़ गई।साथ ही मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर लोगो मे तरह तहत की चर्चाएं रही।वही पुलिस ने घोसी, मऊ,नदवासराय,अदरी आदि स्थानों पर सक्रिय होकर गस्त कर रही है।