देवरिया:नदावर घाट पुल से नदी में युवक ने लगाई छलांग

रिपोर्ट:विनय मिश्र
बरहज/देवरिया। देवरिया जनपद सलेमपुर के अशोक पुत्र बाल गोविंद जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है जो मझौली राजके अशोक गृहस्ती का जीवन बसा चुके हैं उनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं होली के दिन से ही परिवार के साथ किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे। घर वालों को बिना बताए घर से निकले और नादावर घाट पुल पर पहुंच गए। घर परिवार से नाराज चल रहे अशोक पूल
से कूद गए ।इसकी सूचना मिलते ही सलेमपुर कोतवाली निरीक्षक उमेश बाजपेई क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला सक्रिय हुए। और नदी में नविको द्वारा खोजबीन जारी हुआ समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का भी कुछ पता नहीं चल सका है।


