मऊ:एसडीएम घोसी ने कार्यालय में सुनी जनसमस्याएं
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।मऊ/घोसी।एसडीएम आनन्द कनौजिया ने शनिवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान15 लोगो ने अपनी समस्याओं को रखा।जिसमे दोनो पक्षों की बात सुनने के साथ अन्य समस्याओं को भी सुनकर सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।एसडीएम आनन्द कन्नौजिया के कार्यालय में लखनिमुबारक पुर निवासी कई लोगों ने एक ही भूमि में बैनामा लिया है कुछ लोग रास्ते की मांग किया।जिसमें लेखपाल से मौक़े पर जाकर रिपोर्ट देने की बात कही।लोकौली निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत किया की गांव के प्रधान जबरन उसकी भूमि में खडंजा लगवा रहे है।बीडीओ एवं राजस्वनिरिक्षक को निर्देश दिया कि सही जगह कार्य हो।हेमई में दो पट्टीदारों ने भूमि के बटवारे की शिकायत पर गांव के लेखपाल को कार्यवाही का निर्देश दिया।यही हाल पिपरी गांव में भी दो पट्टीदारों में खेत मे हिस्सेदारी को लेकर यहा भी एसडीएम ने कानूनगो, लेखपाल को कार्यवाही का निर्देश दिया।अन्य मामलों को सम्बंधित कर्मचारियों को मौके पर जाकर निस्तारण हेतु भेजने हेतु स्टोनो को निर्देश दिया।जनसुनवाई के दौरान एन टी निशान्त मिश्रा को निर्देश दिया कि जनसुनवाई के दौरान समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण के लिये सम्बंधित कर्मचारियों को कहे कि गांव की समस्याओं को गांव में ही निस्तारण की कोशिश करें।इस अवसर पर नायब तहसीलदार निशान्त मिश्रा, स्टोनोबाबू विपिन कुमार, लेखपाल हेमंत सोनकर आदि उपस्थित रहे।