ब्रेकिंग न्यूज़ बैतूल:तहसील आठनेर के ग्राम उमरी गांव के खेत में लगी आग बुझाने गए युवक जिंदा जला मौत
ग्राम सातनेर से अर्पण चिठौरकी खास रिपोर्ट
आठनेर उमरी लालखेडी में आज दर्दनाक हादसा हुआ है आग की चपेट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर आठनेर थाना प्रभारी सर्विनंद धुर्वे घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। मृतक के परिजन रमेश के द्वारा बताया गया है कि उत्तम मृतक व्यक्ति का नाम भुरूलाल पंद्राम है। उमरी निवासी हैं। गांव के ही राजिक नाम के व्यक्ति के खेत में आग लगी थी जिसे मृतक व्यक्ति के द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। आग की चपेट में आने स शख्स की दर्दनाक रूप से मौत हो गई है। पुलिस की सूचना पर दमकल वाहन भी मौका स्थल के लिए रवाना हो चुकी है इधर मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस को इस मामले में सूचना दी है पुलिस घटनास्थल हेतु स्वाना हुई है रविवार शाम की घटना बताई गई है।