बैतूल:लाडो फाउंडेशन टीम ने पहले दिन स्कूल पहुंची बेटियों का किया पूजन
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल – बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान चलाने वाले एवं लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव द्वारा आज नवीन स्कूल सदर पहुंच कर 1 अप्रैल स्कूल के प्रथम दिन बेटियों का पूजन किया और फूलों की वर्षा कर पेन, पेंसिल वितरण की गई, गौरतलाप है कि श्री यादव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं श्री यादव ने बच्चों से यह भी कहा कि हमें संस्कार घर से और शिक्षा स्कूल से मिलती है , इस मौके पर स्कूल की टीचर एवं आयुष यादव मौजूद रहे।