बैतूल:छात्राओं की उत्कृष्टता ने बढ़ाई विद्यालय की प्रतिष्ठा महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। पीएमश्री शास. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में कक्षा नवमी और ग्यारहवी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार 1 अप्रैल को विद्यालयीन समय में संस्था प्रमुख जीबी. पाटनकर द्वारा घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में छात्राओं की उत्कृष्टता ने विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। विद्यालय में कक्षा नवमी में 210 छात्राएं दर्ज थी, जिसमें से 202 छात्राएं परीक्षा में प्रविष्ट हुई तथा 121 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। 24 छात्राएं पूरक की पात्र हुई। विद्यालय का कक्षा नवमी का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत रहा। विद्यालय में कक्षा नवमी में 92.6 प्रतिशत अंक लेकर साधना गंगारे प्रथम स्थान पर 89.6 प्रतिशत अंक लेकर शीतल धुर्वे द्वितीय स्थान पर तथा 84.6 प्रतिशत अंक लेकर भूमिका नागले तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालय में कक्षा ग्यारहवी में 173 छात्राएं दर्ज थी जिसमें से 171 छात्राएं परीक्षा में प्रविष्ट हुई तथा 136 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। 18 छात्राएं पूरक की पात्र हुई। विद्यालय का कक्षा ग्यारहवी का परीक्षा परिणाम 78.6 प्रतिशत रहा। विद्यालय में कक्षा ग्यारहवी गणित संकाय में 85.8 प्रतिशत अंक लेकर अक्षीता मालवीय प्रथम स्थान पर एवम नेहा गार्वे 79.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा 76.6 प्रतिशत अंक लेकर मानसी पवार तृतीय स्थान पर रहीं।
जीव विज्ञान संकाय में 76.6 प्रतिशत अंक लेकर नेहा चरपे प्रथम स्थान पर निशा बेलकर 75 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा 73.2 प्रतिशत अंक लेकर महिमा इवने तृतीय स्थान पर रहीं। कामर्स संकाय में 68.6 प्रतिशत अंक लेकर निकिता परते प्रथम स्थान पर 66.8 प्रतिशत अंक लेकर स्नेहा राठौर द्वितीय स्थान पर तथा 69.58 प्रतिशत अंक लेकर सलोनी बचले 69.58 तृतीय स्थान पर रहीं। कला संकाय में 75 प्रतिशत अंक लेकर देविका बेले प्रथम स्थान पर 74.4 प्रतिशत अंक लेकर नीलोफर शाह द्वितीय स्थान पर तथा 69.2 प्रतिशत अंक लेकर शिफा खान तृतीय स्थान पर रहीं।समस्त उत्तीर्ण छात्राओं को प्राचार्य पीएमश्री शास. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं समस्त शालेय परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।