बैतूल:खुल कर करो मतदान मेहंदी,फेस पेन्टिंग, रैली निकालकर किया प्रेरित

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। चुनाव किसी भी श्रेणी का हो देशहित में मतदान अवश्य करना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर मप्र शासन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत स्वीप के नोडल अधिकारी के आदेश के परिपालन मे आगामी लोकसभा निर्वाचन 26 नवम्बर 2024 को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एवं मतदाता जागरकता अभियान के अंतर्गत जेएच कालेज प्राचार्या डॉ.विजेता के चौबे के संरक्षण मे स्वीप के जिला सहायक नोडल अधिकारी डॉ.सुखदेव डोंगरे, एनसीसी की लेफ्टिनेट डॉ.कमलेश अहिरवार की उपस्थिति मे प्रभारी प्राचार्य डॉ.अनिता सोनी ने एनएसएस के 100 स्वयसेवको को मतदान की शपथ दिलाई। एनएसएस के स्वयसेवको अनिवार्य मतदान विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता में 09 एवं फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता 9 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। मेहंदी प्रतियोगिता प्रथम नेहा किरोदे, द्वितीय मिताली नेमा और तृतीय सोनम पाटिल और फेस पेन्टिंग मे प्रथम अजय, उठले, द्वितीय निशा किरोदे, तृतीय मुस्कान बडखाने स्थान प्राप्त किया। स्वयंसेवक अंजली रावन्धे को उनके जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ एवं पेन भेंट किया गया। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने मे दलनायक आयुष घिड़ोडे, उपदलनायक अंजली नागोरे, सुरभि जैन, ऋषक पारिसे, नवीन नागले, हिमाशु पाटिल, अक्षय मालवी, कोमल देशमुख, दुर्गाप्रसाद मोरले, कुणाल केकतपुरे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button