बैतूल:नरवाई छोटे पेड के जंगल में लगी आग फायर ब्रिगेड ने बुझाई
तहसील आठनेर अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट
आठनेर। थाना क्षेत्र के ग्राम धावडी के छोटे पेड़ के जंगल 40 एकड़ के खाली खेत की नरवाई की आग बुझाई है। नप आठनेर फायर स्टेशन की ओर से इस संबंध में जानकारी दी है कि गुरुवार 4 अप्रैल को पुलिस की डायल 100 की सूचना पर धावडी स्थित छोटे पेड़ पौधों के साथ खाली खेत में नरवाई में आग लगी है। फायर पायलट प्रवीण गावड़े राजिक काजी एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। जनपद सदस्य ने फायर वाहन टीम के कर्मचारी की प्रशंसा की है।। वक्त रहते बड़ी घटना होने से बचाया है।