देवरिया जिला अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।

रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
देवरिया जनपद के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आज अपराह्न प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर प्रथम पहुंचे वहां उन्होंने मतदान कक्ष में ट्यूबलाइट, पंखा एवं टाइल्स लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर आने वाले किसी भी मतदाता एवं मतदान कार्मिकों को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बेलही तिवारी तथा प्राथमिक विद्यालय बैतालपुर का निरीक्षण किया और मतदान केंद्र को वोटर फ्रेंडली बनाने तथा न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिया।



