बैतूल:सातनेर निवासी किसान के खेत में लगी भीषण आग में कृषि उपकरण जलकर राख दमकल कर्मियों ने पाया काबू
बैतूल तहसील आठनेर से अर्पण चिठोरे की खास report
बैतूल – जिले के आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम सातनेर निवासी किसान पवन धाकड़ के खेत में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की नरवाई में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में किसान के खेत में पड़े सिंचाई पाइप एवं कृषि उपकरण जलकर राख हो गए। वहीं डायल 100 की सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंची आठनेर फायरबिग्रेड पायलेट प्रवीण गावड़े फायरमैन सतीष बारस्कर ने तत्परता से आग पर काबू पाया और खेत में बने मकान को जलने से बचाया।