बैतूल:हर बूथ पर 370 वोट बढाने की योजना बनाकर कार्य करें – हितानंद शर्मा

जिले की महत्वपूर्ण बैठक को किया संबोधित

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर बूथ पर 370 नए मत पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आप सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाता पार्टी से जोड़ने योजना बनाकर कार्य करें। श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाएं। बूथ जीता, चुनव जीता मूल मंत्र को लेकर कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक विजय के लिए कार्य करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैतूल के जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री शर्मा ने भाजपा के बूथ विजय अभियान और माईक्रो डोनेशन की महत्ता को बताते हुए कहा कि सामान्य चुनावों से लेकर विधायक और सांसद तक के चुनाव में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पार्टी के हर बड़े नेता अपने दायित्वों के साथ जिस बूथ में निवास करते हैं, उसे मजबूत करने के लिए भी कार्य करें। आप सभी लोग सबसे पहले अपने-अपने बूथ को और मजबूत बनाए। इसके लिए पन्ना प्रमुखो से लगातार संवाद और संपर्क की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि हर जिला पदाधिकारी कम से कम पांच बूथो पर बैठक अनिवार्य रूप से करें। बूथ जितना मजबूत होगा, बूथ पर आपकी पकड़ जितनी मजबूत होगी, आप उतने ही स्वीकार्य नेता माने जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि बूथ की महिमा की गंभीरता से समझना होगा। बूथ वही क्षेत्र होता है जो चुनाव जीतने का युद्धस्थल होता है और यहां लड़ाई हमारा बूथ का कार्यकर्ता लड़ता है। श्री शर्मा ने कहा कि इस बार अपने बूथ पर हमें पूर्व में जितने वोटो से जीते थे इस बार उस जीत में 370 वोट बढाकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दे दिया।

 

इस अवसर पर बैठक में प्रदेश लोकसभाचुनाव संयोजक हेमंत खंडेलवाल, लोकसभा कलस्टर सह प्रभारी एवं सांसद केपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, गंगा उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार मंचासीन रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने एवं अंत में आभार जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने व्यक्त किया। बैठक मे जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष , महामंत्री, जनपद अध्यक्ष, नगर पलिका परिषद अध्यक्षगण विशेषरूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button