आजमगढ़ में माता-पिता और बहन की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस की लगी गोली,अस्पताल में चल रहा है इलाज
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात तिहरे हत्याकांड के आरोपी राजन सिंह की गांव के समीप बनवारी वीर बाबा मंदिर के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,Triple murder accused Rajan Singh had an encounter with the police near Banwari Veer Baba temple near the village in Kaptanganj police station area of Azamgarh district late on Thursday night, in which the accused was shot in the leg. He has been admitted to the hospital for treatment by the police.बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धंधारी गांव में (20 वर्षीय) युवक राजन सिंह ने रविवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे कुल्हाड़ी से काटकर अपने पिता भानु प्रताप सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह उम्र (48 वर्ष) को मौत के घाट उतार दिया, इस बाबत उसने माता सुनीता देवी (45 वर्ष) की भी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।फिर उसने जान बचाकर भाग रही बहन राशि सिंह उम्र 12 वर्ष की भी हत्या कर दी ओर फरार हो गया। इस मामले में एसपी की ओर से दो टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गुरुवार की रात गांव स्थित मंदिर के पास उसे घेर लिया। जिस पर आरोपी राजन सिंह ने पुलिस के ऊपर भी हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में राजन सिंह के पैर में गोली लगी है,पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया हैThe police have admitted him to the district hospital for treatment. At his instance, the police have also recovered the ax used in the incident.