ब्रेकिंग आजमगढ़:विवाहिता ने पंखे से लगाई फांसी,सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल व सीओ सगड़ी,शव को लिया कब्जे में भेजा अंत्य परीक्षण के लिए
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़::जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत जीयनपुर नगर पंचायत के आदर्श नगर वार्ड के रहने वाले नागेश्वर चौरसिया की पत्नी प्रतिभा चौरसिया ने दिन में अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके सीलिंग पंखे पर झूल गयी l कुछ देर बाद घर के लोग जब प्रतिभा को बुलाने लगे जब कोई आवाज नहीं आयी तो घबरा कर दरवाजा तोड़े देखा तो प्रतिभा फंदा पर झूल रही थी तो जीयनपुर कोतवाली को सूचना दिए l सूचना पाकर यादवेंद्र पांडेय कोतवाल व सी ओ सगड़ी महेंद्र शुक्ल मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारकर अग्रिम कार्यवाही के लिए ले गए lप्रतिभा चौरसिया मऊ जिले के मधुबन की रहने वाली थी और उसकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह घोसी में छः माह पहले हुआ था l इतने कम समय में फांसी लगाने की बात किसी के समझ में नहीं आ रही यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा