आजमगढ़:पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रक खलासी का शव

रिपोर्ट:रोशन लल

बिलरियागंज/आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना अंतर्गत बम्हौर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक युवक का शव संदिग्धावस्था में मिला,( The body of a youth was found in suspicious condition on Purvanchal Expressway near Bamhaur village under Mubarakpur police station in Azamgarh district) सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त विशाल कुमार (18) निवासी झांसी जिले के चेरवा थाना अंतर्गत करगवा गांव निवासी के तौर पर की। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी।परिजनों से ज्ञात हुआ कि विशाल रोजी-रोटी के लिए बलिया रहता था। जहां वह ठेला पर फुल्की व चाट बेचता था। परिजनों ने यह भी बताया कि उसने घर आने की सूचना मोबाइल पर दी। परिजन उसके घर आने का इंतजार कर रहे थे। अचानक मौत की सूचना परिजनों को मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।परिजन भी झांसी से आजमगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। विशाल दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। विशाल की हत्या हुई है अथवा हादसे में मौत हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। एसओ मुबारकपुर राजेश कुमार ने बताया कि सिर में चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण ज्ञात हो सकेगा।रानी की सराय थाना अंतर्गत बेलइसा मंडी में शनिवार रात नारियल लेकर पहुंचे एक ट्रक के खलासी की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तमिलनाडु के संगेरी जिला अंतर्गत कूपनूर थाना क्षेत्र के सत्यानगर गांव निवासी रणजीत (40) ट्रक पर खलासी का काम करता था। शनिवार रात वह तमिलनाडु से नारियल लदे ट्रक से आजमगढ़ के बेलइसा मंडी आया था,रात में वह मंडी परिसर में ही खड़े ट्रक के उपर सो गया था।सुबह देर तक नहीं उठा तो ट्रक चालक उसे जगाने गया, जहां वह मृत हाल में पड़ा था। सूचना पर रानी की सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। खलासी की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा,At night, he fell asleep on top of a truck parked in the market premises. When he did not wake up late in the morning, the truck driver went to wake him up, where he was lying dead. Rani Ki Sarai police rushed to the scene and took possession of the body and sent it for post-mortem. It was not clear how the driver died. When asked about this, police said the cause of death would be clear only after the PM report.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button