दहेज उत्पीड़न का एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र।
देवरिया । लार थाना क्षेत्र के मेहरौना गांव निवासी अकरम अली पुत्र रफीउल्लाह ने लार पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया है कि हम प्रार्थी अपनी बेटी की शादी 22 जून 2019 को अजहरुद्दीन पुत्र असगर अली के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हंसी-खुशी रजामंदी के साथ संपन्न कराया। मैं दहेज में ₹200000 नगद व एक मोटरसाइकिल, एक सोने का चैन, दो सोने की अंगूठी सहित अन्य सुख सुविधा के सभी सामान अपनी पुत्री को मैंने दहेज के रूप में दिया।और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। निकाह होने के बाद लड़की की विदाई वर पक्ष दिनांक 23 जून 2019 को कराकर वर्तमान पता देवा जिला बाराबंकी को अपने साथ ले गए। निकाह होने व बेटी के ससुराल जाने के मात्र एक माह तक ही ससुराल वालों व्यवहार ठीक नहीं रहा।जब लड़की अपने मायके अपने हंसी-खुशी के साथ मेहरौना विदाई होकर आई और दूसरी बार जब यहा से विदा होकर ससुराल गई तो कुछ दिन बीतने के बाद आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी शिकायत अपने पति अजहरुद्दीन से की तो पति द्वारा कोई निर्णय न लेने के बजाय दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी व अपने ससुर से भी कहीं तो ससुर ने कहा कि पैसा मिलेगा तो ठीक है नही तो तुम अपनी जान से हाथ धो दोगी । वही विवाद होने के बाद लड़की के पिता व भाई घर आकर पूछताछ किया और समझा बुझाकर वापस चले आये। पिता और भाई के घर जाने के बाद देवर आकिब पुत्र असगर अली ने मारा पीटा। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अजहरुद्दीन,नब्द सवालिया, शहनाज, गुड़िया,साजिया,आकिब,असगर अली, चाचा बाबर अली,मामा तुफैल के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।