जब राहुल गांधी हाथ में पेंचकस थामे बन गए मैकेनिक,जानें अचानक कहां पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वॉशिंगटन में ट्रक की सवारी करने के बाद वो 27 जून की शाम को दिल्ली के करोल बाग में मैकेनिक के बीच पहुंचे। राहुल गांधी का जो अंदाज इस दौरान देखने को मिला वो हर तरफ छाया हुआ है।दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोटर बाइक रिपेयर की एक दुकान में पहुंचे और वहां उन्होंने मैकेनिक के साथ मुलाकात। बाइक मकैनिक के साथ उनकी कुछ तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर की हैं। कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी को डिलिवरी ब्वॉय के पीछे बैठकर सवारी करते हुए देखा गया था और अब वो खुद करोल बाग में बाइक मकैनिक की दुकान में पहुंचे हैं।Congress leader Rahul Gandhi is once again in the headlines. After a truck ride in Washington, he arrived among mechanics in Delhi’s Karol Bagh on the evening of June Rahul Gandhi’s style that was seen during the meeting is all over the place. In fact, former Congress president Rahul Gandhi arrived at a motor bike repair shop and there he met with the mechanic. Some pictures of him with the bike mechanic have also been shared by the Congress Party from its Twitter account. During the Karnataka elections, Rahul Gandhi was seen riding behind a delivery boy and now he himself has arrived at a bike mechanic’s shop in Karol Bagh.राहुल गांधी बाइक मकैनिक के साथ बाइक के पार्ट्स को लेकर काम कर रहे हैं। दुकान के अंदर राहुल गांधी के हाथ में पेचकस है और वो मकैनिक के साथ बातचीत करते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद मशीनों की जानकारी भी ली। जैसे ही करोलबाग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पहुंचने की सूचना लोगों को मिली, वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। राहुल गांधी को देखने के लिए वहां लोग जमा हो गए। कांग्रेस नेता ने भी उन्हें निराश नहीं किया और बाइक शॉप में काम करने के बाद बाहर आकर उनसे हाथ मिलाया।Rahul Gandhi is working with a bike mechanic on bike parts. Inside the shop, Rahul Gandhi holds a screwdriver and talks to the mechanic and listens to his problems. The Congress leader also took stock of the machines there. As soon as people got the news of Congress leader Rahul Gandhi’s arrival in Karol Bagh, a crowd gathered there. People gathered there to see Rahul Gandhi. The Congress leader also did not disappoint him and after working in the bike shop came out and shook hands with him.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button