जन , समस्याओं को लेकर सपा ने सौंपा एस डी एम बरहज को सौपा ज्ञापन । आठ सुत्री ज्ञापन में राम जानकी मार्ग रहा प्रमुख मुद्दा ।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज तहसील में सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में बरहज विधान सभा की जनसमस्या को लेकर सैकड़ों किसानों ने बरहज एस जी एम को आठ सुत्री ज्ञापन मुख्यमत्री के नाम सौंपा।
इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा बरहज विधान सभा की और किसानों की समस्या हमारी समस्या इस लिए अगर लड़ाई लड़नी पड़ी तो हम आख़री सास तक लड़ेंगे आज इस भाजपा सरकार में जिस तरह से किसानों नौजवानों का उत्पीड़न हो रहा है वह किसी से छुपा नहीं यह सरकार किसान व विकास विरोधी है
इस भाजपा सरकार में किसानों की भूमि ज़बरदस्ती छीनी जा रही है जिसको छिनने नहीं देंगे उन्होंने बताया की पिछली जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब अखिलेश यादवजी मुख्य मंत्री थे और फ़ोर लेन सड़क बनाने हेतु जो भुमि किसानों या कास्तकारो की ली जाती थी उसकी मुआवज़ा वर्तमान सर्किल रेट से चार गुना मिलता था लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी है मुआवज़ा देना तो दुर की बात है किसानों को बस तहसील का चक्कर कटवा रही है श्री रावत ने कहा की अगर रामजानकी मार्ग पर जिनकी किसानों की भुना अधिग्रहण की जा रही है उन किसानों को सतुस्ट कर वर्तमान सर्किल रेट से मुआवज़ा नहीं दिया गया हम किसान आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगे जिसकी पुरी ज़िम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से संतुष्ट कुमार राजेश सिह अनिल पान्डे रविन्द्रपाल अशोक यादव मिथलेश कुमार विकास सिह राजेश दयाल तारकेश्वरी तिवारी सनोज यादव महावीर गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।