हरियाणा में जेजेपी छोड़ने वाले पूर्व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है
Election Commission issues notice to former Panchayat Minister Devendra Babli, who quit JJP in Haryana
फतेहाबाद:हाल ही में जेजेपी छोड़ चुके हरियाणा के पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। उनको अपने संगठन के बैनर तले चलाए जा रहे नेत्र जांच शिविर को लेकर नोटिस जारी किया गया है।फतेहाबाद के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा के पास किसी ने शिकायत भेजी थी। विधायक पर आरोप है कि राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से वो आंखों के कैंप लगवा रहे हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है, क्योंकि चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा है और जवाब देने का अंतिम दिन 28 अगस्त ही है।
बता दें कि देवेंद्र बबली ‘जागो दिशा’ सही सोच’ नाम से अपना गैर राजनीतिक संगठन चलाते हैं। इसी संगठन से उन्होंने समाज सेवा करते करते राजनीति में कदम रखा था। हाल ही में देवेंद्र बबली ने जेजेपी से किनारा कर लिया था। उन्होंने अपने संगठन के तहत नि:शुल्क शिविर लगाने, खिलाड़ियों के लिए खेल किटों का प्रबंध करने और लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का कार्य शुरू किया। आचार संहिता के चलते देवेंद्र बबली को नोटिस जारी हो गया है।वहीं इस मामले पर देवेंद्र बबली का कहना है कि उनका संगठन 15 सालों से जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहा है। वो अभी तक किसी पार्टी से उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं। जो भी कार्य किए जा रहे हैं, यह उनके संगठन के बैनर तले हो रहे हैं। इससे जरूरतमंदों का भला ही हो रहा है। जिसको लेकर किसी विपक्षी दल के नेता ने उनके खिलाफ यह बेबुनियाद शिकायत दर्ज कराई है।हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जेजेपी के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।