रेलवे सड़क के निर्माण हेतु अनापति प्रमाण पत्र डी आर एम, द्वारा हुआ प्राप्त। 

 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया,

बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरहज के रेलवे स्टेशन का मार्ग टूट-फूट कर बिखर गया था जिसको ठीक करने की मांग काफी दिनों से चल रही थी जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने एक सप्ताह पूर्व डीआरएम के आने पर नगर पालिका की तरफ से रेलवे सड़क को ठीक करने के लिए मांग पत्र दिया था जिस पर मंडल रेल प्रबंधक इंजीनियर वाराणसी को रेलवे तिराहा से बरहज बाजार रेलवे स्टेशन तक एवं रेलवे क्रासिंग तक सड़क नाली निर्माण जिला लाइट की व्यवस्था है मांग किया गया था जिस पर सहायक मंडल इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे मऊ को दिए गए निर्देश के क्रम में सी से ई, कार्य पूर्व देवेंद्र सिंह से मऊ कार्यालय जाकर संपर्क कर हमारे प्रतिनिधि द्वारा सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में सहयोग किया गया एवं साइज स्केच तैयार कराया गया उसके बाद की आम वाराणसी द्वारा अनानापति पत्र विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा रेलवे सड़क के निर्माण हेतु प्राप्त किया गया अब रेलवे तिराहे से रेलवे स्टेशन तक सड़क नाली जिला लाइट आआदि की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुदृढ़ कर दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button