डीएम के यहां प्रार्थना पत्र देने पर डीएम के निर्देश पर महज दो दिन में युवती का राशन कार्ड में नाम संसोधन करवा दिया गया।

After submitting an application to the DM, on the instructions of the DM, the name of the girl was amended in the ration card in just two days.

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर

डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी की उपस्थिति में मीटिंग हॉल में बुलाकर युवती को नए राशन कार्ड को सौंपा।

जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के यहां प्रार्थना पत्र देने के बाद डीएम के निर्देश के अनुपालन में महज दो दिन में ब्लॉक क्षेत्र सिकरारा के रीठी गांव निवासी एक युवती का राशन कार्ड में नाम संशोधन कर दिया गया।बता दे की सदर तहसील के ब्लॉक सिकरारा क्षेत्र के रीठी गांव निवासी आकांशा स्वर्णकार पुत्री सोनू स्वर्णकार ने दो दिन पहले 20 सितंबर को डीएम कार्यालय में पर पहुंचकर डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र से प्रार्थना पत्र दिया कि उसका राशन कार्ड में नाम गलत है, जिसको संशोधन करना अति आवश्यक है। जिस पर डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया। जिस पर महज दो दिन में उक्त युवती आकांशा का राशन कार्ड में नाम संशोधन कर दिया गया। सोमवार को डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र ने संशोधन किए हुए नए राशन कार्ड को आकांशा को जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम साही की मौजूदगी में सोपा

Related Articles

Back to top button