जबलपुर के जलसाज बिल्डर के खिलाफ होने लगी आवाज बुलंद.. करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचे एसपी ऑफिस

Voices are being raised against Jabalpur's Jalsaaj builder.. Victims reached SP office with a complaint of fraud worth crores

जबलपुर मध्य प्रदेश

भोली भाली जनता को सुंदर आशियाने का सपना दिखाकर करोड़ की चपत लगाने वाला जालसाज बिल्डर बीते एक माह से फरार है। और इधर इसका शिकार बने दर्जन भर से अधिक लोग अब न्याय की गुहार के लिए पुलिस कप्तान के दरबार में हाजिरी लगाते फिर रहे हैं। आपको बता दें कि जबलपुर के मुस्कान गोल्ड और मुस्कान सिटी में इस जालसाज बिल्डर शंकर मच्छानी ने लोगों को दुकान और फ्लैट देने की एवज में करोड़ों रुपए की वसूली कर ली और अपने रासु की आड़ में सीन चोरी करते हुए लोगों के पैसे को खा जाने का प्लान बनाया। आपको बता दे की हाल ही में ओमती थाना अंतर्गत बिल्डर शंकर मच्छानी पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ है इसके बाद से ही आरोपी बिल्डर शंकर मच्छानी फरार है वही अब अन्य लोगों ने भी आरोपी बिल्डर शंकर मच्छानी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस कप्तान के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। मंगलवार जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी बिल्डर शंकर मच्छानी को मुस्कान सीटी और मुस्कान गोल्ड में दुकान और फ्लैट खरीदे जाने के एवज में अनुबंध करा कर रु दिए थे।उसके बावजूद भी बिल्डर ने न उन्हें दुकान दी न ही फ्लैट वही उसकी रजिस्ट्री भी नही कार्रवाई।अपनी रकम वापस मांगने पर बिल्डर अब धमकी दे रहा है।वही पीड़ितों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button