भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर भारतीय नव वर्ष के रूप में महा मैत्री मार्च निकाल कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी नगर के मझवारा मोड स्थित सर्वोदय इंटर कालेज घोसी के समीप से डा भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को भारतीय नव वर्ष के रूप में महा मैत्री मार्च निकाल कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
भारत रत्न डा भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को सोमारीडीह ,धरौली,मानिकपुर असना, क़स्बा खास मुस्किया,होलीपुर,तिलई,गौरीडीह,जमीन कैलवर ,बड़ागांव
आदि गावों के लोग विभिन्न सगठनों के बैनर तले सर्वोदय इंटर कालेज के समीप से महा मैत्री मार्च जुलुस गाजेबाजे के साथ निकाल कर नगर का भ्रमण किया गया।यह जुलूस सर्वोदय इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर नेशनल हाइवे होते हुए किसान सहकारी चीनी मिल घोसी पहुंच कर समाप्त हुआ। इस जुलूस में जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा।बाबा साहब अमर रहे आदि के नारे लगाये जा रहे थे।इस अवसर पर मैत्री मार्च में विधायक राजेंद्र कुमार,राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक,
डा रामबिलास भारती , जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार,राम प्रवेश भारती,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता,प्रवीण कुमार , पूर्व ब्लाक प्रमुख डा सुजीत सिंह, प्रवीण कुमार राजभर डब्लू,रानू गौतम ,शनि कुमार ,अविनाश कुमार, जीवन प्रकाश ,दयाराम भास्कर आदि सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।