राकेश टिकैत ने ईवीएम पर उठाए सवाल, बोले- ‘मशीन में बैटरी या सेल डालकर होता है कर्मकांड’
Rakesh Tikait raises questions on EVMs, says: 'Rama is done by putting batteries or cells in the machine'
बागपत, 2 जून : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एग्जिट पोल के रूझानों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा, वहां एग्जिट पोल ही क्या करेगा। एग्जिट पोल तो राजा की ही जुबान बोलेगा। ये लोग 400 पार बोल रहे है, मतलब पूरी प्लानिग तैयार है।
राकेश टिकैत ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले सब व्यवस्था बना ली जाती है। ईवीएम में बैटरी या सेल डालकर कर्मकांड होता है। जनता भाजपा को वोट नहीं दे रही, फिर भी ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पीएम मोदी ही जीत रहे है। ये हुनर और गणित कौन सा है?
उन्होंने कहा कि मैनें विधानसभा चुनाव में देखा कि कैसे जीते हुए उम्मीदवारों को हराने का काम किया गया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा 80 से 90 सीटें जीती थी, लेकिन 255 विधायकों को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया।