भदोही:लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट का हुआ प्रशिक्षण

सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण मनोयोग से ले प्रशिक्षण ताकि चुनाव कराने में ना हो कोई असुविधा- जिलाधिकारी

सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्धारित बूथों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को समय से करें पूरा- जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद को 10 जोन में विभाजित करते हुए 10 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 89 सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कराया गया l जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुये सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी से निर्वाहन करना सुनिश्चित करें l
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी होना आवश्यक है, जिससे निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के प्रति जन सामान्य, पार्टी पदाधिकारियों तथा प्रत्याशियों का विश्वास बना रहे l लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रणाली के बारे में आप सभी पूर्व से ही अवगत हैं कि प्रश्नगत चुनाव में जनपद में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)/वीवीपीएटी के माध्यम से किया जाना हैं। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल के आस-पास स्थानीय फोन व कुछ स्थानीय व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर भी नोट कर लें व उस फोन धारक से सम्पर्क स्थापित कर लें जिससे आवश्यकता पड़ने पर आपके क्षेत्र से तत्काल सम्पर्क किया जा सके l अपने क्षेत्र के तहसील, ब्लाक, थाना, पुलिस चौकी आदि स्थान देखें व संबंधित फोन संख्या नोट कर,वांछित सूचना प्राप्त कर लें। मतदाताओं को अवगत करायें कि मतदाता सूची में वे अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि बी0एल0ओ0 से करें तथा ई0वी.एम. प्रयोग के सम्बन्ध में भी आवश्यक जानकारी प्रदान करें और मतदाता फोटोग्राफी के विषय में भी मतदाताओं से जानकारी प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर फोटो पहचान पत्र के विषय में शिकायत है तो इसकी जानकरी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर को दें, वल्नरेविल्टी मैपिंग में ऐसे क्षेत्रों तथा सेक्टर के शेष क्षेत्रों का भी सघन भ्रमण करें तथा स्थानीय मतदाताओं से पूछताछ कर यह जानकारी हासिल करें कि आपके सेक्टर अन्तर्गत किन क्षेत्रों (टोलों/मजरों) में किसी जाति अथवा वर्ग विशेष या निर्बल वर्ग के मतदाताओं को कतिपय व्यक्तियों द्वारा डरा धमका कर मतदान से रोंकने का प्रयास किया जा सकता है, यदि ऐसा है तो ऐसे व्यक्तियों की भी सूचना प्राप्त करें जिनके द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा सकता है।

 

 

प्रशिक्षण प्रभारी जिला विकास अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु 10 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 89 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है,जिसके अंतर्गत भदोही 392 को चार जोन में विभाजित करते हुए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, ज्ञानपुर 393 को 3 जोन में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट व औराई 394 को 3 जोन में विभाजित करते हुए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, इसके साथ ही 03 जोनल मजिस्ट्रेट को रिजर्व में एवं 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को संपन्न कराने हेतु रिजर्व में रखा गया है। प्रशिक्षण के दौरान जिला मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button