मोटरसाइकिलो के टक्कर में अनियंत्रित होकर गिरी मोटरसाइकिल सवार की मौत।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।घोसी।मऊ।
घोसी।घोसी कोतवाली क्षेत्र के
नदवासराय भीरा गांव के समीप दो मोटर साईकिलों की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि परिजनों ने प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया परन्तु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घोसी कोतवाली अंतर्गत नदवासराय निवासी 21 वर्षीय पीयूष सोनकर पुत्र कन्हई सोनकर सोमवार की दोपहर 11बजे के आस पास अपने निजी मोटर साईकिल से घर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था कि अभी घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय एवं मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सियाबस्ती गांव के समीप ही पहुचा था कि उसकी मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गई और आजमगढ़ की तरफ जा रही दूसरी मोटर साईकिल में पीछे से टक्कर मार दिया।फलस्वरूप पीयूष सोनकर21 नीचे गिरते ही अचेत हो गया।जिसकी सूचना पाकर परिजनों ने प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया परन्तु चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया।