Azamgarh news:आजमगढ़ में सख्ती: बिना हेलमेट बाइक सवारों को नहीं मिलेगा पेट्रोल,जनसुरक्षा के लिए चला नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान
Strictness in Azamgarh: Bike riders without helmet will not get petrol
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशानुसार 1 सितंबर से चल रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे ट्रैफिक विभाग तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोलियम गुलवा गौरी तथा बिलरियागंज कस्बा स्थित भारत पैट्रोलियम एवं प्रियंका फ्यूल सेंटर पर पहुंचकर बिना हेलमेट के बाइक में तेल भरवाने पहुंचे बाइक चालकों को जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि किसी भी दशा में बिना हेलमेट लगाएं बाइक चालकों के बाइक में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए शासन द्वारा सख्त नियम लागू किया गया है। जिसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।अन्यथा की स्थिति में पेट्रोल पंप संचालकों के ऊपर बिना हेलमेट लगाएं बाइक चालकों को पेट्रोल देने के मामले में पेट्रोल पंप का लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है। इसको देखते हुए पेट्रोल संचालकों को भी इस नियम का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर ए आरटीओ विक्रांत सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज राम अनुराग दुबे, मुख्य आरक्षी ट्रैफिक अखिलेश सिंह व चंद्रशेखर सिंह ने आम नागरिकों को जागरूक किया।