जबलपुर में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायत निवारण शिविर का आयोजन
A Grievance Redressal Camp was organized in Gorakhpur Police Station area of Jabalpur to resolve the pending complaints of CM Helpline. Jabalpur Superintendent of Police Sampat Upadhyay heard and resolved the pending complaints at the Grievance Redressal Camp.
जबलपुर के गोरखपुर पुलिस थाना परिसर में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शिकायत निवारण शिविर में लोगो की लंबित शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। गोरखपुर स्थित क्राईम ब्राच कार्यालय में आयोजित लंबित सी.एम. हैल्प लाईन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक ने 92 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निवारण किया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया कि लंबित सी.एम. हैल्प लाईन शिकायत निवारण शिविर गोरखपुर अनुभाग का क्राईम ब्राच कार्यालय के अलावा कोतवाली अनुभाग का थाना लार्डगंज, थाना अधारताल, बरेला, रांझी, परिसर में लगाया गया. जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सी.एम. हैल्प लाईन से संबंधित लंबित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीपूर्ण निवारण करने तथा शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत कराने आदेशित किया गया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट