जबलपुर में पुलिस ने किया पैदल मार्च

जबलपुर:आगामी त्योहार को देखते हुए जबलपुर में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया है. इसके जरिए उन्होंने लोगों से आपसी शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपेक्षा की है. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च किया गया है. एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने जानकारी देते हुए कहा की आगामी शिवरात्रि एवं रमजान जैसे पर्व को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया गया है जिसके तहत डेढ़ सौ से अधिक पुलिस बल एवं क्यूआरएफ टीम गठित की गई साथ ही कंट्रोल रूम से शुरू हुए पैदल मार्च ने शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश प्रसारित किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की मदद से सभी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. इस कार्यक्रम को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने साफ किया कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों पर भी खास नजर रखी जा रही है।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button