देवरिया:क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रिपोर्ट:विनय मिश्र बरहज

देवरिया।लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां अब मैदान में उतर चुकी है, इसी क्रम में लोकसभा सलेमपुर के भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय एवम मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के द्वारा सांसद रवींद्र कुशवाहा के उपस्थिति में पूजा एवम मंत्रोच्चार के बीच किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सहजानंद राय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने के राह पर निकल पड़ा है तथा देश एवम प्रदेश सरकार आज किसानों, नौजवानों एवम महिलाओं के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाओं के तहत आय बढ़ाने जुटी है, आज देश को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी की आवश्यकता है तथा जनता इस बार चार सौ पार के संकल्प को पूरा करेगी, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि जनता ने 10 साल का विश्वास जो प्रधानमंत्री मोदी जी पर दिखाया है उससे यह साबित होता है कि देश एवम प्रदेश सरकार को नीतियां जनहितकारी है। आज सलेमपुर की जनता ने पुनः यह तय कर लिया है कि सलेमपुर के साथ ही पूरे देश में कमल खिलाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो तीसरी बार टिकट देकर जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसे चुनाव जीत कर तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर पूरा करूंगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू, अमित सिंह, संदीप सिंह मंडल अध्यक्ष अमर दत्त यादव, संजय दुबे,बृजेश धर दुबे, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, वचनदेव गौड़, अवधेश मद्धेशिया, मीडिया प्रभारी राजीव मिश्रा, बलबीर सिंह दादा, धनंजय चतुर्वेदी, विनय तिवारी, पुनीत यादव, अमित यादव, सत्यप्रकाश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button