पुलिस सम्मान समारोह ‘जोश’ का भव्य आयोजन,सहयोग युवा समिति ने किया पुलिस कर्मियों का सम्मान
Police Honoring Ceremony 'Josh' was grandly organized, with the support of Youth Committee, police personnel were honored
जबलपुर के मानस भवन में सहयोग युवा समिति के पदाधिकारियों और समिति के सदस्यों के द्वारा ‘जोश’ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जबलपुर के थानों में पदस्थ कर्मठ और जन सेवा करते हुए अपने कर्त्वयो का निर्वहन कर ड्यूटी करने वाले 30 थानों के एक महिला और एक पुरुष कर्मी का सम्मान करते हुए उन्हें शॉल और 1 ग्राम सोने का गोल्ड मैडल देते हुए सम्मानित किया गया।इस दौरान जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत्त उपाध्यय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए।वही सम्मान कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मंच पर अपनी मनोरम प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर एसपी संपत उपाध्यय ने कहा की सहयोग युवा समिति के द्वारा बढ़ा ही अच्छा काम किया जा रहा है।जब कोई अपने कर्तव्यों का सही से पालन कर जनसेवा करता है और उसका फल समिति और लोगो के द्वारा चयन कर सम्मानित किया जाता है तो ऐसे में मनोबल बढ़ता है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट