Azamgarh news:शिव नाडर फाउंडेशन व बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से स्मार्ट क्लास की दिशा में बड़ा कदम

विद्यालयों में डिजिटल शिक्षण की तैयारी, 13 अगस्त तक पूरी होगी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया

आजमगढ़ 29 जुलाई– आज प्राचार्य डॉयट/उप शिक्षा निदेशक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग जनपद आजमगढ़ व शिव नाडर फाउंडेशन के समन्वय से जनपद के 242 कम्पोजिट विद्यालयों में शिक्षा इनिशिएटिव डिजिटल कॉन्टेंट इंस्टालेशन के लिए कुल 23 विकास खण्डों से चयनित 29 ए.आर. पी. को प्रशिक्षित किया गया।शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा इनिशिएटिव कार्यक्रम के तहत जनपद आजमगढ़ के 242 कंपोजिट यूपीएस (1-8) विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया किया गया जो ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर, आजमगढ़ में आयोजित हुआ।प्रशिक्षण का उद्देश्य चयनित एआरपीएस और शिक्षक संकुल को डिजिटल कॉन्टेंट इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया से अवगत कराना है, जिससे वे सूचीबद्ध 242 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शिक्षा इनिशिएटिव डिजिटल कॉन्टेंट का इंस्टालेशन कर सकें। साथ ही इस डिजिटल कॉन्टेंट से चहक एवं निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें।ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर, आजमगढ़ में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के बाद 10 दिनों के अंदर सूचीबद्ध आईएफपीडी विद्यालयों में उपलब्ध डिवाइस में शिक्षा इनिशिएटिव डिजिटल कॉन्टेंट इंस्टॉलेशन करना होगा। इस कार्य के पूर्ण होने की सूचना संबन्धित विद्यालयों की सूची के साथ जिला समन्वयक प्रशिक्षण को 13 अगस्त 2025 तक उपलब्ध करानी होगी।
प्रशिक्षण में मुख्य ट्रेनर के रूप में शिव नाडर संस्था के जिला समन्वयक श्री संजय कुमार सिन्हा रहे साथी प्रशिक्षण में सहयोग हेतु संस्था के मेंटॉर दुर्गेश चतुर्वेदी व जिला समन्वयक- प्रशिक्षण (समग्र शिक्षा) दिनेश कुमार वर्मा जी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button