जबलपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार,नकली जेवरात समझ कर चोर ने गौरी घाट के कुंड में डाला, जांच में जुटी पुलिस
The incidents of theft are increasing continuously in Jabalpur city. After committing a theft in Vijaynagar of Jabalpur city, the thieves threw the stolen jewellery in the pond of Gauri Ghat... The police has arrested an accused on the charge of theft, who is said to be a minor... During interrogation of the accused, it was found that some of the stolen goods have been recovered by the police, but the police is still searching for some... In this episode, the accused caught by Vijaynagar police station on suspicion of theft in the area has also confessed to committing theft in the area. During interrogation, a thief told that he has thrown the stolen jewellery in Kali Ghat Bhatauli pond located in Gwarighat, thinking it to be fake. On which the team of Gwarighat Police and Vijaynagar Police is calling the SDRF team in the pond of Bhatauli and conducting a search. In this case, Additional Superintendent of Police City Anand Kaladgi said that due to increasing incidents of theft in Vijay Nagar area, some suspects were caught on the basis of suspicion. Who have confessed to committing theft in the area. Based on his information, the SDRF team is conducting a search operation in Bhatouli Kund located at Kali Ghat in Gwarighat...soon the remaining accused will also be arrested
जबलपुर शहर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है जबलपुर शहर के विजयनगर में एक चोरी की घटना करने के बाद चोरों ने चोरी की हुई जेवरात गौरी घाट के कुंड में डाल दी…वहीं पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो नाबालिक बताया जा रहा है…आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इनमें से कुछ चोरी का सामान तो पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन कुछ की तलाश में अभी भी पुलिस लगी हुई है…इसी कड़ी में विजयनगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी के शक में पकड़ा गया आरोपी ने क्षेत्र में चोरी करना भी कबूल किया है। पूछताछ के दौरान एक चोर ने बताया कि चोरी किये गये जेवर नकली समझकर ग्वारीघाट स्थित काली घाट भटौली कुंड में फेंक दिया है। जिस पर ग्वारीघाट पुलिस व विजयनगर पुलिस की टीम भटौली के कुंड में एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्चिंग करा रही है।वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में चोरियों की बढ़ती घटनाओं के चलते कुछ संदिग्धों को शक के आधार पर पकड़ा था। जिन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना स्वीकार किया है। उनकी निशानदेही पर ग्वारीघाट के काली घाट स्थित भटौली कुंड में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग कराई जा रही है…जल्द बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी…..
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट