स्थानी महाविद्यालय में नियंता मंडल हुआ सक्रिय ।
महाविद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्राओं को लाना होगा परिचय पत्र।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर नियमित रूप से कक्षाएं चल रही है ।प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी की अध्यक्षता में नियंता मंडल की बैठक पूर्व में हुई थी बैठक में निर्णय लिया गया था कि छात्र-छात्राओं के भीड़ को देखते हुए नियंता मंडल सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक महाविद्यालय परिसर में सक्रिय रहेगा। जिसका शुभारंभ आज , नियंता मंडल के अध्यक्ष डा सूरज प्रकाश गुप्ता ने , अपने सहयोगियों के साथ कर दीया, नियंता मंडल के सदस्य डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर सज्जन गुप्ता ,डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह, डॉक्टर अरविंद पांडे डॉ अब्दुल हसीब, डॉ रणधीर कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर गायत्री मिश्रा सहित और जनता मंडल के सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई विद्यालय में नियंता मंडल द्वारा प्रतिदिन अपना कार्य करेगा। दिन में 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक परिचय पत्र प्रमाणित किया जाएंगा, न्यूनतम मंडल के मांगने पर छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से परिचय पत्र दिखाना होगा बिना परिचय पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगा ।


