क्रय विक्रय समिति , लिमिटेड का हुआ लोकार्पण।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। क्रय विक्रय समिति का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाका द्वारा, विक्रय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाखा ने सहकारी समिति के बने हुए भवन की भर भर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रय विक्रय समिति को एक करोड रुपए दिलाने का सरकार से प्रयास करूंगा, साथ ही समिति के अध्यक्ष को भरोसा भी दिलाया। क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने समिति के पूर्व अधिकारियों द्वारा किए गए गमन का बुरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि लगभग 13 लाख रुपए समिति पर बैंक का कर्ज़ 11,265 27 रुपए नगर पालिका का टैक्स सहित सहित लगभग लगभग ₹300000 कर्मचारियों का बकाया है। क्रय विक्रय समिति के पास धन नहीं है जिससे कि लोगों का भुगतान किया जा सके समिति के सदस्यों के सहयोग से क्रय विक्रय का कार्यालय और गोदाम का निर्माण हुआ है समिति में बनी हुई दुकान स्वयं आवंटित लोगों द्वारा बनवाया गया है जिसे समिति द्वारा अमानत के रूप में रसीद जारी कर दी गई है दुकानों के निर्माण के बाद लगभग ₹70000 प्रतिमा समिति को प्राप्त होगा जिससे मृतक समिति पुनर्जीवित होगी। जिससे टैक्स बैंक का , कर्ज़ कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र तिवारी, राम पुकार शुक्ला, विजय कुमार सिंह रिंकू, राजयोग मिश्रा, जितेंद्र सिंह , रामजोखन निषाद ,विजय सिंह, रवि उपाध्याय, रमेश सिंह ,कृष्ण कुमार तिवारी,धीरेंद्र तिवारी ,पद्माकर मिश्र, ऋषि नाथ मिश्र, अच्छे लाल यादव, अजय तिवारी ,अभिषेक मिश्रा, रवि तिवारी, बिन्नू तिवारी, अखिलेश सिंह, प्रकाश तिवारी, रमाशंकर चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रामनिवास उपाध्याय ने किया