Mau news:घोसी कोतवाली का निरीक्षण करते एसपी अविनाश पाण्डेय।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
गाज़ीपुर:एसपी अविनाश पाण्डेय ने घोसी कोतवाली में समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण का दिया निर्देश।।घोसी। पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय द्वारा शनिवार की देर शाम तक घोसी का निरीक्षण करने के साथ मीटिंग कर अर्दली रम में कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी अविनाश पाण्डेय ने सर्वप्रथम थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई व निर्माणाधीन भवन व मेस का निरीक्षण कर पाई गई कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी निरीक्षक घोसी अनिलचन्द्र तिवारी को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा अर्दली रूम किया गया तथा पेंडिंग विवेचनाओं का गहन निरीक्षण कर विवेचकों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही साथ थाने पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की गई, जिसमें पुलिसिंग की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।इस अवसर पर सीओ अजयविक्रम सिंह, कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी, पीआरओ केके गुप्ता,एसआई संतोष यादव, रामबदन सरोज, ओमसिंह, रविन्द्र यादव, नथुनी सिंह, शैलेंद्र,आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।