बैतूल में फिर एक बड़ी लूट, टोल के पास खड़ी कार में की तोड़फोड़, चाकू की नोक पर दो युवक को बनाया निशाना
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल नागपुर हाईवे पर मिलानपुर टोल नाके के पास कार में सवार दो लोगों के साथ लूट की घटना हुई है। दोनों के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की हैं। दोनों घायलों की फिलहाल जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। बताया गया कि दोनों कार सवार खाटूश्याम के दर्शन कर जयपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान बीती रात दोनों टोल नाके पर गाड़ी खड़ी कर आराम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक हैदराबाद निवासी अंकित अग्रवाल और रितेश सोनी खाटू श्याम जयपुर से कार से वापस हैदराबाद जा रहे थे। रविवार रात को बैतूल के पास मिलानपुर टोल प्लाजा के पास युवकों ने कार रोकी और आराम करने लगे। मारपीट कर किया घायल
बताया गया कि सोमवार अलसुबह लगभग 4 बजे अज्ञात 3 से 4 बदमाशों ने कार पर पथराव कर गाड़ी के कांच फोड़ दिये। कार में सवार अंकित और रितेश को चाकू से धमकाते हुए मारपीट की गई और हाथ की दो चांदी की अंगुठी छीन ली और बदमास मौके से भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस डायल 100 की दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। मारपीट के बाद घायल हुई युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बैतूल भर्ती किया है। घायलों को यहां से उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए हैं। युवकों की शिकायत पर बैतूल बाजार पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुड़ गई है।