ट्रेन मैनेजर भोपाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी,रमेश चौबे को बनाया मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य
Train manager Bhopal got a big responsibility, Ramesh Chaubey was made the headquarters executive member

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर ( मध्यप्रदेश )
भोपाल : जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ और एक नई टीम बनी जिसमें रोमेश चौबे को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई जिसमें चौबे को मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य के पद से मनोनीत किया गया ।
ज्ञात हो कि रोमेश चौबे जी ने मान्यता चुनाव मैं अपनी लेखनी और सोशल मीडिया मैं सराहनीय कार्य किया । जिसके परिणाम स्वरूप मान्यता चुनाव मैं विरोधी पार्टी लाल झंडा यूनियन को हार मानकर बाहर का रास्ता देखना पड़ा ।
और वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ इकलौती यूनियन चुनी गई ,
रोमेश चौबे जी ने अपनी प्रत्येक सफलता का श्रेय अपने पथप्रदर्शक महामंत्री अशोक शर्मा जी एवं अध्यक्ष सी एम उपाध्याय जी को दिया है । जिनके नेतृत्व में टीम ने जमीनी स्तर पर काम करके एक मात्र यूनियन वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को चुना ,
चौबे जी ने महामंत्री अशोक शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता पर अपने जो विश्वास जताया इसके लिए, में हमेशा वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का परचम लहराते रहूंगा एवं मुझे जो दायित्व मिला है अपनी ऊर्जा के साथ हर कर्मचारी की समस्या का समाधान करूंगा !
रोमेश चौबे को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है एवम शुभकामनाएं देने वाले का ताता लगा हुआ है ।
यूनियन में आर के शर्मा ,बी एल मिश्रा, डी पी सिंह,प्रीतम तिवारी ,संतोष उपाध्याय ,संतोष चतुर्वेदी,अर्जुन उतवार,सौरभ पांडेय,राहुल पाठक ,नूतन सोनी
प्रवीण अवस्थी ,चंद्रशेखर साहू
दुर्गेश बमोरे,सिद्धनाथ सिंह ,मो शकील ,सत्यम शुक्ला,गौरव शिवहरे आदि सभी कर्मचारियों ने रमेश चौबे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाई दी ।



