आजमगढ़:ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का तरौका गांव में आयोजित् चौपाल मे हुआ भव्य स्वागत
Azamgarh: Energy Minister AK Sharma received a grand welcome at a chaupal held at Tarauka village
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर डाला प्रकाश, किया भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील। चौपाल के माध्यम से सरकार की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील किया।
सोमवार की शाम 6:00 बजे ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा का तरौका गांव में जन चौपाल लगाकर नीतियों पर प्रकाश डाला।
आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर महादेवा मोड़ से गांव के दर्जनों की संख्या में नौजवानों के द्वारा फूल माल्यार्पण व नारेबाजी कर भव्य स्वागत किया। रामाश्रय राय के यहां आयोजित चौपाल में अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों व गरीबों के लिए संचालित योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ऐतिहासिक कार्य शौचालय आवास राशन आयुष्मान कार्ड रेलवे,एअर पोर्ट, विद्युत सहित अन्य क्रांतिकारी कार्य हुए हैं ।वहीं आजमगढ़ सदर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताने की अपील की।
जन चौपाल की अध्यक्षता रामाश्रय राय व संचालन प्रमोद राय ने किया ।
सोनवारा जन चौपाल कार्यक्रम में भूमिहार बिरादरी के करीब दर्जनों गांव से लोग उपस्थित हुए थे। बरडीहा गांव से आशीष सिंह, रामगढ़ से कैलाश राय,तरौका से चंद्रदेव राय, बांसगांव से श्याम नारायण राय, गढ़वल तेज प्रताप, चौको से हरिश्चंद्र राय, चौको बुजुर्ग से उमाकांत राय, मोहम्मदपुर से राजेंद्र राय, कांखभार से झारखंडे राय, जोकहरा से देवेंद्र राय, जमसर से रामाश्रय राय, चंद्रशेखर यादव पूर्व प्रमुख, आशीष राय प्रमुख बड़हलगंज, सहित गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।