Azamgarh news:रात मे बाइक ले कर भाग रहे चोर को ग्रामीणो ने दौङा कर पकङा, जमकर धुनाई की
Azamgarh :Villagers chased and caught a thief who was running away with a bike at night and beat him up badly
पवई (आजमगढ़): पवई थाना क्षेत्र के कछरा गांव में बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और मौके पर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणो ने चोर को पुलिस को सौंप दिया। कछरा गांव के रहने वाले जयप्रकाश पासवान के घर के बाहर रात के समय दरवाजे पर खड़ी बाइक को चोर लेकर भाग रहा था। जिसको परिवार के साथ ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचा दिया। गांव के लोगों ने बाइक चोर को पड़कर पिटाई कर दी जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया है। ग्रामीणो द्वारा पिटाई का वीडियो इन्टरनेट मिडिया पर वायरल किया जा रहा है।ग्रामीणो के अनुसार चोर का नाम अश्वनी कुमार दूबे पुत्र अशोक कुमार दूबे निवासी ग्राम कांदू पट्टी थाना कपतानगंज का बताया जा रहा है। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक चोर को थाना ले गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार की रात में कछरा गांव मे जयप्रकाश के घर के सामने खड़ी उनकी बाइक चोरी कर ले जाते समय ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया था। बाइक चोर का नाम पता कि जानकारी करने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच कि जा रही है।