बरहज तहसील में हुआ, संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
अमिट रेखा ,बरहज देवरिया।
बरहज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस, का आयोजन किया गया आयोजन की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी जैनेंद्र कुमार सिंह ने किया संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 मामले सामने आए, जिसमें से 7 मामलों का, मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया आयोजित इस समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित मामले जिनमें राजस्व के 14, पुलिस के 9, विकास के 4, खाद्य एवं रसद विभाग के 7 और अन्य 3 मामले शामिल थे।
समाधान दिवस में आए मामलों में से राजस्व के 4 और खाद्य एवं रसद विभाग के 3 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया। अपर जिलाधिकारी, जैनेंद्र कुमार सिंह ने विभाग से संबंधित अधिकारियों को मामलों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र नाथ राय, राजस्व निरीक्षक रामजी आदि मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने समाधान दिवस में आए मामलों के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।