अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के 64 में प्रांतीय अधिवेशन में हुई नई कार्यकारिणी की घोषणा। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया।

गोरखपुर के बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के 64 वें प्रांतीय अधिवेशन में प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें देवनगर से सोनाली सोनकर को प्रांत सह मंत्री एवं डॉ.विनय तिवारी को प्रांत शोध आयाम प्रमुख के दायित्व की घोषणा हुई। अमित मिश्रा को कार्यसमिति सदस्य व विकास सिंह कुशवाहा और सचिन पासवान को प्रांत कार्यकारणी सदस्य की घोषणा हुई। 64 वें प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षा, स्वास्थ्य जुड़े हुए तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए। 64 वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन यूजीसी के पूर्व चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के शैक्षिक सलाहकार प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह एवं अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राज शरण शाही ने किया। अधिवेशन में लगे हनुमान प्रसाद पोद्दार प्रदर्शनी का उद्घाटन जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता ने किया। प्रांतीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के 17 संगठनात्मक जिलों से सात सौ से अधिक प्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी देवनगर जिला संयोजक गौरव राय ने दी।

Related Articles

Back to top button