संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मृत्यु ।
जिला संवाददाता, देवरिया।
थाना क्षेत्र के अमाव निवासी एक महिला की अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण परिवार के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।
श्रीमावती देवी 55 पत्नी महेश यादव की गुरुवार की रात अचानक तबियत खराब होगी आनन-फानन में इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहज ले गए जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया मृतका के पति ने थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम करने का अनूरोध किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मृतका के पति के तहरीर पर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।