छत्रपति शिवाजी महाराज जी का अतुल्य शौर्य सदैव हम सभी के लिए प्रेरणादायी रहेगा-ज्ञानेश्वर पाटील
The incredible valor of Chhatrapati Shivaji Maharaj will always be an inspiration for all of us - Dnyaneshwar Patil

बुरहानपुर। स्वराज संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के 395 वी जन्म जयंती के अवसर पर शाहपुर में निकली भव्य शोभायात्रा में खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी के अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। एक कुशल शासक, योग्य सेनापति, अदभुत संगठक जिन्होंने सर्वसमावेशी हिंदवी स्वराज की स्थापना हेतु अपना जीवन समर्पित किया। उनका । छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूबे-गांव-क्षेत्र और समाज से उपर उठकर देश और भारत भूमि की एकता-अखंडता के लिए जीवन जिया। पराधीनता की मानसिकता को तोड़कर आजाद होने की तमन्ना जगाने में शिवाजी महाराज जी अग्रणी ही नहीं वरन् संघर्ष कर सम्पूर्ण देश से विदेशी आक्रान्ताओं को खदेड़ा। समय, काल, परिस्थिती अनुसार युद्ध और मैदान को जीतने की रणनीति ने ही शिवाजी को छत्रपति और महाराज बनाया। अपने सहयोगियों पर विश्वास और मां के मार्गदर्शन से ही उन्होंने हर जंग को जीता।



