दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद चले लाठी डंडे।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलिया शुक्ला में दो पक्षों में हुआ विवाद जिसमें जमकर मारपीट हुई जिसको लेकर नीलम देवी पत्नी करीमन प्रसाद ने बरहज थाने में प्राथमिक की दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई नीलम देवी ने बताया कि आज शाम 4:00 बजे के आसपास मैं घर पर नहीं थी ।मेरे पटीदार
आकर झगड़ा कर रहे थे मेरा लड़का विकास झगड़ा छुड़ाने गया तो अनुज संतोष जय भीम पुत्रगण किशन देव प्रसाद व मनोज धर्मराज पुत्र गण स्वर्गीय परमेश्वर प्रसाद घेर कर रास्ते में मारने पीटने लगे तथा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए मेरी लड़की अपने भाई को बचाने गई तो बेटी को और मेरे विकलांग पति को भी मारा पीटा और वहां से सभी फरार हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे है इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।