भाजपा सांसदों ने केजरीवाल के बयान पर उठाए सवाल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बोले- ईसी की छवि हुई धूमिल

[ad_1]

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदान से पहले वोटों को मैनिपुलेट करने का आरोप लगाया है। उनके आरोपों पर भाजपा सांसद रवि किशन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में ‘आप’ के सभी बड़े नेता हार रहे हैं।

भाजपा सांसद रवि किशन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल को पता चल गया है कि मनीष सिसोदिया, आतिशी और उनके सभी वरिष्ठ नेता चुनाव हार रहे हैं। भाजपा आ रही है और झाड़ू वाले जा रहे हैं। यह तय है कि आपदा जा रही है और इसलिए वह अब हार का ठीकरा फोड़ेंगे। पहले वह ईवीएम पर रोएंगे और उसके बाद रात में पेड़ पर लटक जाएंगे। मैं बता रहा हूं कि जनता इनके झूठ से त्रस्त हो गई है। इन्होंने दिल्ली की जनता को नरक में डाल दिया है।”

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर सवाल उठाए। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “केजरीवाल 10 साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं और उनसे परिपक्वता की अपेक्षा की जाती है। उनको पता होना चाहिए चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उस पर सवाल उठाना एक परिपक्व व्यक्ति को शोभा नहीं देता है। चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है और भाजपा अपना काम कर रही है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।”

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “मुझे केजरीवाल के बयान के बारे में ज्यादा कुछ नहीं मालूम है, लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि चुनाव आयोग की छवि धूमिल हो रही है। लोगों का अब चुनाव आयोग से विश्वास खत्म हो रहा है।”

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button