डीएम ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज सदर विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रों में स्थापित 68 बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने मतदाताओं को आमंत्रित करते हुए पाती भी सौंपी। जिलाधिकारी ने कहा कि कम मतदान वाले बूथों पर बुलावा टोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदान से कम से कम 5 दिन पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची व वोटर गाइड उपलब्ध कराई जाए। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप से भी अपने मतदान केंद्र के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर लू हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, जहां स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त नींबू पानी, शीतल पेयजल इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाताओं को लोकतंत्र के उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, कालिंदी शिक्षण संस्थान खरजरवा, दयानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय लच्क्षीपुर, होली एंजल पब्लिक स्कूल, दीनानाथ पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इंदिरा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनाथ देवरिया, प्राथमिक विद्यालय परसिया मिस्कारी, संजय गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय भटवलिया रहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में रैंप, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, पंखा, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, चार्जिंग पॉइंट इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को इस तरह बनाया जाए जिससे मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कार्मिकों को भी उत्सव का अनुभव हो। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, ईओ अंकिता शुक्ला, तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।