भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा बच्चों को किया गया टाई साइकिल और अन्य समान वितरित।
जिला संवाददाता।
देवरिया,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव के निर्देश के को सहायक उपकरण वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड, कानपुर के सहयोग से आयोजित कराया गया। जिसमें कुल 222 बच्चों का परीक्षणोपरान्त कैंप में ट्राई साइकिल -13, व्हीलचेयर 16 रोलेटर-15, एम0आर0 किट-35, ब्रेल किट 05,स्मार्ट केन -05, सीपी चेयर -08, हियरिंग एड 70 एवं कैलीपर 25 वितरित किया जाएगा। इस प्रकार कुल 192 उपकरण के लिए चिन्हित करते हुए एलिम्को के प्रतिनिधि पिंन्टु कुमार, अरविन्द पाल, अखिलेश यादव एवं युगल किशोर द्वारा टोकन जारी किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक(समेकित शिक्षा) ने बताया कि जनपद में कुल 4625 दिव्यांग बच्चे चिन्हित है। जिसमें 4540 बच्चें परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत है। गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए जनपद में 52 स्पेशल एजुकेटर, एवं 01 फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं जिनके द्वारा नियमित शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है। आज के उपकरण वितरण शिविर के लिए मापन शिविर का मुख्य उद्देश्य जिन बच्चों को विद्यालय आने-जाने, देखने में असुविधा एवं सुनने में कठिनाई हो रही थी उसकों दूर करने के लिए एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका समुचित उपयोग करते हुए बच्चे नियमित विद्यालय आयेंगे और शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे।
इसी क्रम में दिनांक 26.09.2024 को बी0आर0सी0 बरहज एवं दिनांक 27.09.2024 को बी0आर0सी0 लार देवरिया में आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जयराम बी0आर0सी0- बैतालपुर विजय प्रताप, ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं कम्प्यूटर आपरेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव एवं स्पेशल एजुकेटर मनोज श्रीवास्तव, रीना सिंह, अभय कुमार शर्मा रविभूषण वर्मा सत्य प्रकाश सिंह अरविन्द कुमार रविन्द्र नाथ, विनय कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, देव प्रकाश शर्मा, अवनीन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार सिंह, धमेंन्द्र कुमार, पंकज, ओम प्रकाश, उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।