देवरिया खर की बनी हुई आवास में लगी आग।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील के खोराबार ग्राम में घर से बनी हुई आवास में आग लग गई इसमें रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा बार निवासी श्री राम गोड़ पुत्र स्वर्गीय हंसनाथ गोड़ की खर बास द्वारा निर्मित आवास में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जिसमें रखा हुआ ।पांच पूरी गेहूं दो बकरी सहित और लगभग पांच कुंतल भूसा जलकर राख हो गया।आज पर काबू पानी के लिए ग्रामीणों द्वारा पंपिंग सेट चला कर आग बुझाया जाए आग बुझाने में बादल सिंह रघुवंशी, पंचदेव यादव, चंद्रमा सिंह, गणेश गोडं सहित गांव के युवाओं द्वारा काफी प्रयास किया गया के बाद आग पर काबू पाया गया। मकान और अन्य जलने के साथ अब श्री राम गोड़ के सामने कठिनाई उत्पन्न हो गई है। लोगों द्वारा सहयोग करने की चर्चा हो रही है।